न्यूयॉर्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की
गिरफ़्तारी और कथित तौर पर उनसे दुर्व्यवाहर से भारत और अमरीका बीच तनाव की
स्थिति पैदा हो गई है. भारत-अमेरिका के रिश्तों में तनाव का यह कोई पहला मामला नहीं है,
इससे पहले भी शीर्ष भारतीय हस्तियों के साथ अमेरिका में बदसलूकी का मामला
प्रकाश में आया हैं।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ भी अमेरिका में बदसलूकी का मामला प्रकाश में आ चुका हैं। अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा जांच के नाम पर प्लेन में बैठे भारतीय पूर्व राष्ट्रपति के जूते और जैकेट तक ले गए। जांच के बाद उनका सामान लौटा दिया गया। हालांकि एयरपोर्ट पर पहले ही कलाम की स्क्रीनिंग हो चुकी थी इसके बादजूद भी अमेरिकी अधिकारियों ने ऐसा किया।
अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर के साथ अमेरिका के जैक्सन-एवर्स इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर बदसलूकी की गई है। मिसीसिपी में हुई इस घटना में साड़ी पहने हुए मीरा शंकर को लाइन से बाहर कर उनकी चेकिंग की गई। साड़ी के चलते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें लाइन से अलग कर उनकी जांच की जबकि मीरा शंकर ने सुरक्षा कर्मियों को यह बताया कि वे राजदूत हैं। राजदूतों को इस तरह की जांच से छूट मिली हुई है।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के साथ भी अमेरिका के एक हवाईअड्डे पर बदसलूकी हो चूकी हैं। सिर्फ अपने नाम और मजहब की वजह से अमेरिका में शाहरुख खान को निशाना बनाया गया। शाहरुख को अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर दो घंटे तक रोक लिया गया। भारतीय दूतावास के दखल के बाद किंग खान की रिहाई हुई।
अभी तक इन सभी मामलों में भारत सरकार का रुख नरम रहा था परन्तु इस मामले में भारत ने कई प्रकार के सख्त कदम उठा के अपना विरोध दर्ज कराया है। अब आगे देखना है कि इन क़दमों का अमेरिका पर क्या असर होगा।
No comments:
Post a Comment